Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Blog kya hota hai- ब्लॉग क्या होता है

 

Blog kya hota hai- ब्लॉग क्या होता है


Blog kya hota hai- ब्लॉग क्या होता है

Blog गूगल का एक प्रोडक्ट है जो की वेबसाइट की तरह काम करता है यह गूगल द्वारा दी गईं फ्री सर्विस है ब्लॉग के जरिये आप अपनी बातों को पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते है जैसे हम Facebook पर कोई पोस्ट डालते है तो वह पोस्ट कुछ लोगो तक ही सीमित रह जाती है परंतु Blog पर लिखी गयी आपकी पोस्ट हर उस व्यक्ति तक पहुच जाती है जो गूगल पर उसके बारे में सर्च करता हैअगर साफ शब्दों में कहा जाए तो Blog एक ऐसी वेबसाइट है जिसे बिल्कुल फ्री में बनाया जा सकता है और गूगल ने इसका इंटरफ़ेस इस प्रकार बनाया है जिसे हर कोई आसानी से इस्तमाल कर सकता है और जिस प्रकार कोई वेबसाइट काम करती है उसी प्रकार इसे काम में लाया जा सकता है

Blogger kya hai-ब्लॉगर क्या है

जो व्यक्ति Blog बनाकर उस पर blogging करता है हर रोज कोई न कोई पोस्ट शेयर करता है और लोगो से जुड़ने के लिए उनसे बाते करता है वो blogger होता है यह अपने ब्लॉग पर ऐसे पोस्ट डालता है जिसे किसी की हेल्प होती है और लोग उसे पड़ना पसन्द करते है इन सब को पढ़ने के बाद आपके मन में कुछ इस तरह के सवाल आते है तो चलिये देखते है आपके सवाल और उनके जवाब

kya blog se paise kmaye ja skte hai aur kese

Ans- हाँ बिल्कुल एक Blog बनाकर उसे पैसे कमाए जा सकते है सबसे पहले आपको Blogger.com पर जाकर एक ब्लॉग बनाना पड़ता है और उस पर हर रोज पोस्ट लिखनी होती है जब लोगो द्वारा आपका पोस्ट पसन्द आने लगेगा और बहुत से लोग आपके Blog पर आने लगेंगे तो आप Google Adsense से अपने ब्लॉग को जोड़कर पैसे कमाना शरू कर सकते है

Blog dikhne main kesa hota hai

Ans- जब आप अपना Blog बना लेते है तो उसका इंटरफ़ेस कुछ इस तरह का दिखाई देता है जिसमे कोई तरह की कैटेगरी होती है जिनकी मदत से ब्लॉग पर काम किया जाता है और जो बिल्कुल दिखने में वेबसाइट की तरह दिखता है

Blogging kis subject(visy) pr kre

Ans- आप blogging किसी भी विषय पर कर सकते है जैसे खेल, स्पोर्ट्स, इंटेरेंमेन्ट, हेल्थ,टेक्नोलॉजी जिस भी विषय में आपकी रुचि हो आप उसी तरह का अपना Blog और वेबसाइट बना सकते है

Website aur Blog main kya difference hai

Ans-वेबसाइट बनाने के लिए आपको कई तरह की web designing की जानकारी की जरूरत होती है और इसे बनाने में पैसे लगते है जबकि blog एक फ्री सर्विस है जो वेबसाइट का ही काम करती है

Blog kaise bnaye

Ans-Blog बनाने के लिए आपको Blogger.com पर जाकर अपना एकाउंट बना पड़ता है और फिर वहाँ से अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नाम लेना पड़ता है

Blog bnane ke liye paise lgte hai

Ans-नहीं, यह बिल्कुल फ्री है इसमें कोई पैसा नही लगता है

अगर आपके मन मे अब भी कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में लिख दे आपको आपके सवाल का जवाब जरूर मिलेगा और हाँ दोस्तो Blog बनाकर उस पर पोस्ट डालकर पैसे कमाने के लिए उसमे कोई तरह की सेटिंग करनी पड़ती है और अपने Blog को लोगो तक पहुचने के लिए उसे वेबसाइट की तरह Google से जोड़ना पड़ता है और कोई तरह कोई चीजे करनी पड़ती है

Blogging और वेबसाइट दोनो पर काम करने के लिए हमे step by step चलना पड़ता है इंटरनेट पर कोई भी ऐसी वेबसाइट आपको नही मिलगी जो आपको ये बताये की Blog बनाने के बाद क्या करे यह पर में आपको step by step बताऊँगा की पहले क्या करना है फिर उसके बाद क्या करना है और फिर उसके बाद क्या करना है बिल्कुल शुरू से लेकर आखिर तक और गूगल एडसेंस से आसानी से अपने ब्लॉग को जड़ने तक के सफर तक

तो दोस्तो एक blogger होने के नाते मैं समझता हूँ कि अगर आप blogging करना चाहते है तो सबसे पहले blogging कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर ले केवल ब्लॉग बनाकर उस पर पोस्टर लिखने से आप अपने ब्लॉग को पॉपुलर नही कर सकते है और ना ही पैसे कमा सकते है

Post a Comment

0 Comments