Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

डोमेन क्या है (What is Domain in Hindi)

 

डोमेन क्या है (What is Domain in Hindi)






Domain Name या DNS (Domain Naming System) एक ऐसा नामकरण है जिससे हम किसी website को Internet में identify कर सकते हैं. किसी भी वेबसाइट की बात करें तो सभी background में किसी न किसी IP address से जुड़े हुए होते हैं. IP Address (Internet Protocol Address) ये एक numerical address है जो Browser को बताता है की Internet में कहाँ वो website मेह्जूद है.

आसान भाषा में कहूँ तो हम मनुष्यों को आसान चीज़ें ही याद रहती है, उसी तरह सारे website का भी एक नाम होता है, तो अब आप सोच सकते हैं की Domain Name वह आसान नाम है जिसे की हम याद रख सकते है किसी IP Address के मुकाबले. ये एक human readable version है IP Address का.

Domain Name की मदद से हम एक या उससे ज्यादा IP Address को ढूंड सकते हैं. Example के तोर पे domain name google.com सेकड़ों IP को रेफेर करता है. Domain Name का उपयोग URLs में भी होता है किसी particular webpage को धुंडने में.

                         डोमेन नाम कैसे काम करता है


मैं आप लोगों को ये बताना चाहता हूँ की सभी website एक server में host या store किये गए होते हैं. और Domain Name उस server के IP को point किया हुआ होता है.

जब भी आप किसी website का नाम अपने URL Bar में Add करते हैं तो तभी वो आपके Domain Name के मदद से आपके server के IP को point करता है जिससे आप अपने खोजे गए Website को देख पाते हैं अपने ब्राउज़र में. इसी तरह ही आप लोग Website को देख पाते हैं

डोमेन के प्रकार

देखा जाये तो Domain Name बहुत ही प्रकार के हैं, लेकिन आज में आप लोगों को उन सभी प्रकार से जो बहुत ही महत्वपूर्ण हैं उन्ही के बारे में बताऊंगा. ताकि आप जब भी कोई Domain Name choose करें तो आपको बड़ी आसानी हो इसके चुनाव में.

1. TLD – Top Level Domains

Top Level Domains (TLD) को हम Internet Domain Extension के नाम से भी जाना जाता है. ये वो आखिरी वाला हिस्सा है जहाँ domain name खत्म होता है. Dot के बाद का हिस्सा. इसे सबसे पहले develop किया गया था. इस domain की मदद से आप अपने website को आसानी से Rank कर सकते हैं. ये बहुत ही ज्यादा SEO friendly है. और इसे Google Search Engine भी ज्यादा importance देता है

Example TLD Extension के जिससे कोई भी खरीद सकता है

  • .com (commercial)
  • .org (organization)
  • .net (network)
  • gov (government)
  • .edu (education)
  • .name (name)
  • .biz (business)
  • .info (information)



Post a Comment

0 Comments